The young man had to jump from the moving train

Fatehabad : युवक को चलती ट्रेन से उतरना पड़ा भारी, कूदते वक्त बिगड़ा Balance, ट्रेन व Platform के बीच फंसा, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती

फतेहाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक युवक चलती ट्रेन से उतरते वक्त गिर गया। जिससे उसकी टांगों व शरीर पर काफी गंभीर चोटें लगी है। ट्रेन से गिरते देख आसपास के लोगों ने उसे तुरंत संभाला और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। युवक को इलाज के लिए अस्पतला ले जाया गया। पीड़ित युवक की पहचान धारसूल निवासी अभिषेक के रुप में हुई है। जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार अभिषेक दिल्ली की तरप से चल कर आ रही ट्रेन में सवार होकर टोहाना आया था। प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी संजय ने बताया कि ट्रेन के गेट पर खड़ा युवक चलती ट्रेन से उतरने का बार-बार प्रयास कर रहा था। उसने चिल्लाकर युवक को नीचे न उतरने के बारे में कहा था लेकिन वो नहीं माना और ट्रेन से नीचे कूद गया। नीचे गिरते ही उसकी टांग प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई। युवक का एक पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया है और शरीर पर भी बहुत सारी चोंटे लगी है। उसकी हालत ऐसी हो गई कि उससे उठा भी नहीं जा रहा था। युवक की एक टांग पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।