Father commits suicide along with two daughters

Haryana के Narnaul में दिल दहला देने वाला मामला : पिता ने 2 मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मृतक के पास मिला सुसाइड नोट

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी 2 मासूम बेटियों के साथ मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने फोटो स्टूडियो के मालिक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात लिखी है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक की पहचान राजस्थान के बहरोड के गांव कुरेली निवासी विनोद कुमार, उनकी 6 वर्षीय बेटी छवि और 3 वर्षीय दीक्षिता के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार बहरोड के गांव कुरेली निवासी विनोद कुमार अपनी 6 वर्षीय बेटी छवि और 3 वर्षीय दीक्षिता को दवा दिलाने के लिए नारनौल लेकर आया था, लेकिन विनोद कुमार नारनौल रेलवे स्टेशन के नजदीक दोनों बेटियों के साथ मालगाड़ी के आगे कूद गया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने जब मृतक की तलाशी ली तो उसके पास एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें भगवाड़ी के कुछ लोगों पर उसकी मौत का कारण होना बताया गया।

सुसाइड 2

जीआरपी रेवाड़ी के एसएचओ भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर तीन शव पड़े हैं। सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची तो विनोद कुमार व उसके साथ दो छोटी बच्चियों के शव क्षत विक्षत हालत मे पड़े हुए थे। जिनकी तलाशी ली गई तो मृतक विनोद की जेब से सुसाइड नोट मिला। जिसमें भगवाड़ी कला में स्थित शिवानी फोटो स्टूडियो के मालिक पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। नोट में लिखा है कि स्टूडियो मालिक उसके पैसे वापस नहीं लौटा रहा है, वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिससे उसने दुखी होकर खुद और दोनों बच्चियों को साथ लेकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड 2

वहीं मृतक के पिता गुलाब ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके बेटे द्वारा रुपये मांगने पर शिवानी फोटो स्टूडियो के मालिक द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिसके कारण उसके लड़के ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या की है। जीआरपी पुलिस ने मृतक विनोद के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।