हरियाणा के जिला पानीपत के गांव बड़ौली के पास जीटी रोड पर ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब करीब 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति घर से टहलने निकला। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक ऑटो सहित मौके से भाग गया।
गांव बड़ौली निवासी मृतक के भतीजे दलबीर ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 नवंबर सुबह के समय वह गांव के मोड़ पर खड़ा था। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि गांव के पास जीटी रोड पर उसके ताऊ कर्मा का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका ताऊ जमीन पर पड़ा था और उनके सिर से खून निकल रहा था। इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि उसके ताऊ को एक ऑटो टक्कर मारकर भाग गया।
दलबीर ने बताया कि वह आनन-फानन में ताऊ को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल भेज दिया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसके ताऊ को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस के अनुसार बुजुर्ग दो बेटों व एक बेटी का पिता था। उसके दोनों बेटे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।