weather 7 2

हरियाणा में तीन बच्चों के पिता की दिनदहाड़े किडनैपिंग जानें पूरी खबर

हरियाणा पानीपत

➤पानीपत के युवक अमित कुमार का दिनदहाड़े अपहरण
➤11 दिन तक चुप्पी, फिर परिवार ने दर्ज कराया केस
➤पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर शुरू की जांच

पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के गांव मांड़ी में एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में किडनैपिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार (उम्र 28), जो एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था, को 25 जुलाई को दिनदहाड़े कुछ युवक घर से बुलाकर जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए।

अमित के पिता जगदीश कुमार, जो स्वयं एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं, ने बताया कि घटना के दिन तीन-चार युवक एक कार में आए और अमित को नाम लेकर बुलाया। जब अमित बाहर निकला और उनके साथ बातचीत करने गया, तो थोड़ी देर में बातों का लहजा बदला और युवक उसे जबरन कार में बैठाकर वहां से फरार हो गए।

Whatsapp Channel Join

परिजनों ने शुरुआत में यह मानकर शांतिपूर्वक इंतजार किया कि शायद अमित किसी रिश्तेदार या परिचित के यहां गया हो, क्योंकि वह एक महीने पहले भी बिना बताए 15 दिनों के लिए बाहर चला गया था। लेकिन इस बार जब 11 दिन तक उसका कोई अता-पता नहीं लगा, तब जाकर परिवार ने थाना इसराना में शिकायत दी।

अमित शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं — दो बेटियाँ और एक बेटा। उसकी अचानक इस तरह से गायब हो जाने की घटना से परिवार सदमे में है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अमित की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किडनैपिंग के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अमित के मोबाइल लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।

परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है।