हरियाणा के सिरसा जिले की एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है। जहां एक किसान ने अपनी बेटी की शादी में उसे ऐसी गिफ्ट दी है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। किसान ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की। उसने बेटी की शादी में 35 लाख रुपये खर्च किए। लेकिन उसने अपनी बेटी को गिफ्ट में बड़ी गाड़ी की जगह ट्रैक्टर दिया। उसने इसकी पीछे की वजह भी बताई। डबवाली के गांव सुबाखेड़ा के राजेश सिधू ने बताया कि उसने अपनी बेटी को शादी में किसानों का जहाज कहा जाने वाला ट्रैक्टर तोहफे में दिया है। उसने ट्रैक्टर देकर एक नया संदेश देने की कोशिश की है।
सुबाखेड़ा के किसान राजेश सिधू की बेटी किरण की शादी खारियां निवासी अनिरुद्ध के साथ की गई। पैलेस में की गई शादी में अपनी बेटी को तोहफे मे महंगी गाड़ी देने की बजाय फोर्ड ट्रैक्टर देकर खेती को बढ़ावा देने का संदेश दिया। पैलेस में खड़ा नया ट्रैक्टर देखकर हर किसी ने इसकी सराहना की। उनका कहना था कि दिखावे के लिए अक्सर शादी में मंहगी गाड़ी दिए जाने का रिवाज देखा जाता है। लेकिन राजेश सिद्धू ने अपनी बेटी और दूल्हे को ऐसा तोहफा दिया जो उनकी खेती में काम आएगा।
किसान ने बताई इसकी वजह
राजेश सिद्धू ने बताया कि उनकी बेटी का ससुराल पक्ष भी खेती करता है। इसलिए उन्होंने सोचा कि अपनी बेटी को कोई महंगी गाड़ी देने की बजाय ट्रैक्टर ही तोहफे में दिया जाए ताकि खेती का काम को और आसानी से किया जा सके। उन्होंने कहा कि महंगी गाड़ियां देकर यहां व्यर्थ का कर्ज का बोझ बढ़ता है। वहीं ट्रैक्टर किसान के कर्ज के बोझ को काम करने का काम करता है। किरण के भाई सौरभ सिधू ने बताया कि बहन को दिए गए इस तोहफे को लेकर उनके पिता की सोच की हर कोई सराहना कर रहा है। वैसे भी ट्रैक्टर को तो किसानों का जहाज कहा जाता है।