Allegation of openly committing hooliganism

Rohtak की इन कॉलोनियों में बदमाशों का खौफ, सरेआम करते हैं गुंडा गर्दी, मारपीट का Video CCTV में कैद, Police से लगाई सुरक्षा की गुहार

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

हरियाणा के जिला रोहतक की कई कॉलोनियों में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। जिससे कॉलोनी वासियों में खौफ का माहौल है। सोनीपत स्टैंड से विकास नगर और दुर्गा कॉलोनी होते हुए बस स्टैंड की तरफ जाने वाली गलियों में अकसर बदमाशों का आतंक देखने को मिलता है।

बता दें कि इन कॉलोनियों में आए दिन हो रही मारपीट की घटनाओं से तंग आकर स्थानीय लोग सिविल लाइन थाना में शिकायत  लिए पहुंचे। इस दौरान लोगों ने थाने में पुलिस अधिकारियों से पीसीआर व पुलिस राइडर लगाने की मांग की। साथ ही लोगों ने कॉलोनी में हो रही मारपीट की सीसीटीवी फुटेज पुलिस अधिकारियों को दिखाई।

लड़ाई 1

रोहतक की दुर्गा कॉलोनी के प्रधान वीरेंद्र राठी ने बताया कि उनकी कॉलोनी में आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। ऐसे में बदमाश हथियार लेकर गलियों में घूमते हैं। कुछ अन्य लड़के बुलट के पटाखे बजाते हुए निकलते हैं। दुर्गा कालोनी में कई छात्राओं के हॉस्टल हैं और कई कॉलेज के छात्र-छात्राएं यहां से निकलते हैं, लेकिन आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर भय का माहौल बना हुआ है, इसलिए वह चिंतित है।

Whatsapp Channel Join

लड़ाई 2

ऐसे में कॉलोनी वासी सैकड़ों लोग सिविल लाइन थाना में पुलिस अधिकारियों से पुलिस पीसीआर व पुलिस राइडर लगाने की मांग की हैं। प्रधान वीरेंद्र राठी ने कहा कि कुछ आवारा किस्म के युवा कॉलोनी का माहौल खराब कर रहे हैं। ताजा घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें कुछ युवा एक दूसरे पर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और हाथों में डंडे व हथियार लेकर आते हुए दिखाई देते हैं। जिससे कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है और कॉलोनी में भय बना हुआ है। वह पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, जिससे कॉलोनी के माहौल खराब न हो।

लडाई 4