अभी सरकार द्वारा भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों की सूची जारी होने की स्याही सूखी भी नहीं थी कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अम्बाला की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला पटवारी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पटवारी की पहचान रीना रानी के रूप में हुई है, जो मानकपुर गांव की कृषि भूमि का इंतकाल दर्ज करने के एवज में रुपए की मांग कर रही थी।
किसान साहब सिंह मानपुर अपनी जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए पिछले डेढ़ महीने से चक्कर काट रहा था, लेकिन पटवारी रीना रानी उसे टालती रही। आखिरकार उसने 50 हजार की रिश्वत मांगी, लेकिन सौदा 40 हजार में तय हुआ। किसान ने हिम्मत दिखाते हुए इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को कर दी।
कार्रवाई के दौरान पटवारी का प्राइवेट सहायक मौके से फरार हो गया। फिलहाल ACB की टीम आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।