Female teacher assaulted in Karnal

Karnal में महिला टीचर के साथ की गई मारपीट, एसएमसी प्रधान व उसकी पत्नी सहित अन्य महिलाओं पर आरोप

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के करनाल के घरौंडा में अराईपुरा के सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां एसएमसी प्रधान ने अपनी पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ मिलकर महिला टीचर के साथ मारपीट की। मारपीट में टीचर को हाथ, पैर व मुंह पर चोट आई है। प्राध्यापिका ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन ने भी एसएमसी प्रधान पर मनमानी व अध्यापकों के साथ बुरा बर्ताव करने के भी आरोप लगाए है। प्रधान के ऐसे रवैये से स्कूल के अध्यापकों में दहशत का माहौल है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

महिला टीचर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह घरौंडा निवसी मेनका शर्मा पत्नी रमनीश शर्मा अराईपुरा के सरकारी स्कूल में मैथ की टीचर है। शुक्रवार को वह अपनी एक अन्य महिला टीचर के साथ ग्राउंड में बैठी हुई थी। इसी दौरान एसएमसी प्रधान अपनी पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ स्कूल में पहुंचता है। मेनका शर्मा ने बताया कि प्रधान कई दिन से मुझे टारगेट कर रहा है। कभी वह कहता है कि आप लैब में क्लास नहीं लेगी, कभी कहता है कि आप बाहर क्लास नहीं बैठाएगी।

मामले को लेकर रखी गई मीटिंग

इस मामले को लेकर वीरवार को एक मीटिंग भी रखी गई थी, जिसमें प्रधान को समझाया भी गया था कि आप एक टीचर के साथ गलत बर्ताव कर रहे है। सभी टीचरों ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज करवाया था। आज प्रधान स्कूल में अपनी पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ आया और मेरे ऊपर एक नुकीली ईंट से वार किया और बुरी तरह से मारपीट की। जिससे मेरे हाथ, मुंह और पैरों पर चोटें आई है। हमला होता देख आसपास खड़े टीचर मौके पर पहुंच गए और बीच बचाव किया। जिसके बाद डायल-112 को कॉल किया गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घरौंडा के अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है।

महिला टीचर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि अराईपुरा गांव के सरकारी स्कूल में महिला टीचर के साथ मारपीट की गई है। एसएमसी प्रधान व उसकी पत्नी सहित अन्य महिलाओं पर आरोप लगे है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *