Haryana के पलवल में एक महिला टीचर के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। बामनीखेड़ा गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली यह अध्यापिका तनख्वाह लेने के बाद से लापता है। महिला ने अपने पति को आखिरी मैसेज में लिखा, “मैंने तुम्हें आज के बाद हमेशा के लिए छोड़ दिया है। बाय टेक केयर,” और फिर अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया।
सुबह स्कूल गई, लेकिन लौटकर घर नहीं आई
पलवल कैंप थाना क्षेत्र की कॉलोनी निवासी महिला सुबह 8 बजे अपने स्कूल के लिए घर से निकली थी। स्कूल में पढ़ाने के बाद, वह करीब 11 बजे संस्थापक से अपनी तनख्वाह लेकर चली गई। इसके बाद से महिला का कोई सुराग नहीं मिला है।
पति और ससुराल वालों ने की तलाश
पति ने अपनी शिकायत में बताया कि पत्नी का फोन स्विच ऑफ आने के बाद वह उसके मायके पहुंचा, लेकिन वहां भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। महिला की दो छोटी बेटियां भी हैं, जो अपनी मां के अचानक गायब होने से परेशान हैं।
पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला
पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश जारी है। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद से परिवार में तनाव का माहौल है।







