budget session, 2024

Haryana विधानसभा Budget सत्र के 5वें दिन Nafe Singh Rathi की मौत पर हंगामे के आसार, सीएम मनोहर लाल ने रखा शोक प्रस्ताव

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। प्रश्न काल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सदन में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में जमकर हंगामे होने के आसार हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव रखा। इसके बाद सदन में नफे सिंह राठी को श्रद्धांजलि दी गई। नफे सिंह राठी की हत्या पर कांग्रेस ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने गुरुग्राम नहर में बह रहे गंदे पानी का मुद्दा उठाया। आफताब अहमद ने कहा कि गंदे पानी की वजह से लोगों, खेती और जानवरों तक बुरा प्रभाव पड़ रहा है। क्या वहां फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया जाना चाहिए? क्या सरकार वहां प्लांट लगाएगी और क्या कदम उठाएगी? कैबिनेट मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने सवाल के जवाब में कहा है कि इसके लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे है जो जल्द पूरें होंगे। कंवरपाल गुर्जर ने कहा चार एंजेसियां हमारे पास आई थी। लेकिन उनका रेट ज्यादा था। हालांकि इस दिशा में काम किया जा रहा है। आफताब अहमद ने कहा जो लोग पानी गंदा कर रहे है उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हमारे इलाके में तो कैंसर फैलना शुरु हो गया है।

नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग

Whatsapp Channel Join

वहीं रघुबीर कादियान ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा “नफे सिंह राठी मेरे दोस्त थे। किसान परिवार में पैदा हुए। कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे। मेहनत ये उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। उनकी मौत सामान्य नहीं है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उनकी हत्या के साथ उनके साथी की हत्या को भी जोड़ा जाए। यह राजनीतिक हत्या है। उन्हें सुरक्षा भी नहीं दी गई थी”

ये बिल होंगे पेश

सरकार की ओर से सदन में कई बिल पेश किए  जा सकते है। इनमें सबसे अहम ट्रेवल एजेंट पंजीकरण और प्राइवेट कोचिंग संस्थाओं के नियमों से जुड़े बिल है तो पास होने वालों को शव सम्मान और हुक्का बार पर प्रतिबंध का है। ट्रेवल एजेंट से जुड़े बिल हरियाणा ट्रेलल एजेंट का पंजीकरण और विनियमन में हर ट्रेवल एजेंट का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। यदि कोई बिना पंजीकरण के काम करता है तो उसके लिए 2 से 7 वर्ष तक की कैद और 2 से 5 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार कोई मानव तस्करी करता है या नियमों के खिलाफ किसी को बाहर भेजता है तो 3 से 10 वर्ष तक कैद और 2 लाख रुपए जुर्माने तक का प्रावधान तय किया गया है।

सीएम ने 1.89 लाख करोड़ का पेश किया है बजट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वित्त मंत्री के तौर अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट 23 फरवरी को पेश कर चुके हैं। सीएम मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। यह पिछले बजट से 11 प्रतिशत अधिक है। बजट पेश करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि लगातार 5वीं बार बजट पेश करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस साल कोई नया टैक्स नहीं है।

बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा है कि 2014-15 में राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय 86,647 रुपए थी, जो साल 2023-24 में बढ़कर 1,85,854 रुपए हो गई है, जो 114 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय साल 2014-15 में 1,47,382 रुपए थी, जो 2023-24 में बढ़कर 3,25,759 रुपए हो गई है यानि 121 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।