हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख Ram Rahim को पैरोल मिलने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राम रहीम जेल से बाहर आकर चुनाव को प्रभावित कर सकता है। इसलिए चुनावी आचार संहिता के दौरान उसे पैरोल न दी जाए।
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के लीगल सेल के केसी भाटिया की ओर से यह चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें कहा गया है कि राम रहीम का हरियाणा में बड़ा जनाधार है, और वह चुनावों को प्रभावित कर सकता है। कांग्रेस ने पहले भी राम रहीम पर चुनावों के दौरान पैरोल और फरलो के जरिए चुनावी माहौल को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले, 30 सितंबर को चुनाव आयोग ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पैरोल को मंजूरी दी थी, हालांकि उस पर तीन शर्तें लगाई गई हैं।