rail roko movement

हरियाणा में किसानों का बड़ा ऐलान, 3 October को किया जाएगा रेल रोको आंदोलन

पंजाब हरियाणा

पंजाब में किसान रेलवे ट्रेक पर धरना करने जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर किसान 3 october को रेल रोको आंदोलन करेंगे। पंजाब के कई जिलों में किसान 3 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोकेंगे। आंदोलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए किसान नेता सतनाम सिंह साहनी की अध्यक्षता में सोमवार को किसान संगठनों ने बैठक की।

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि भाजपा ने लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे आशीष मोनू मिश्रा को सजा नहीं मिलने और एमएसपी समेत बाकी 12 मांगों को लेकर किसानों ने 3 अक्टूबर को 3 घंटे का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया है। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी कांड की तीसरी बरसी होगी, जिसमें 8 किसानों की जान चली गई थी।

30 जगहों पर किसान धरना देंगे

बता दें कि पंजाब के 18 जिलों में लगभग 30 जगहों पर किसान धरना देंगे और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित करेंगे। इसमें गुरदासपुर जिले में बटाला, तरनतारन शहर और पट्टी, होशियारपुर में टांडा और होशियारपुर खास, लुधियाना में किला रायपुर और साहनेवाल, जालंधर में फिल्लौर और लोहिया, फिरोजपुर जिले में तलवंडी भाई, मल्लावाला, मक्खू, गुरु हर सहाय, मोगा स्टेशन, मोगा जिले में पटियाला स्टेशन, मुक्तसर में मलोट, कपूरथला में हमीरा और सुल्तानपुर, मलेरकोटला में सुनाम, अहमदगढ़ मंडी, फरीदकोट में फरीदकोट शहर, बठिंडा जिले में रामपुरा फूल और पठानकोट जिले में परमानंद के अलावा हरियाणा में तीन जगहों, राजस्थान में दो जगहों, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में दो जगहों पर धरना दिया जाएगा। साथ ही यूपी में तीन जगहों पर रेल रोकी जाएगी।

Whatsapp Channel Join

किसानों ने कहा कि पानी की बचत के लिए सरकार ने किसानों को बासमती की फसल लगाने के लिए प्ररित किया। इसी वजह से काफी किसानों ने भी उगाई, लेकिन हासमती के दाम काफी कम दिए जा रहे हैं। किसानों पर जुर्माना लगाने और उन पर रेड एंट्री करने की बजाय पराली की समस्या का कोई ठोस समाधान निकाला जाए।

अन्य खबरें..