फिल्म अभिनेता और नेता राजबब्बर की हरियाणा से कांग्रेस पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही हैं। जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा नेताओं के चेहरे कुछ बदले-बदले नजर आने लगे है, क्योंकि अभी तक ये बात सामने नहीं आ पाई कि राज बब्बर कौन से जिले से चुनाव लड़ने वाले है। जिसको लेकर सभी में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं।
सूत्रों के हवाले से हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में आज बैठक का आयोजन किया जाना हैं। जल्द ही बैठक होने के पश्चात कोई न कोई निर्णय सामने आने वाला हैं। अभी तक ये बात सामने आ रही है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव में फिल्म अभिनेता राज बब्बर को भी मैदान में उतारा जाने वाला हैं। वहीं ओबीसी चेहरे के तौर पर राज बब्बर को हरियाणा से कांग्रेस टिकट मिल सकती हैं। फिलहाल करनाल जिले का नाम सामने आ रहा है, लेकिन जब तक बैठक समाप्त न हो जाए, तब तक स्पष्ट नहीं किया जा सकता।