लूट 1

हिसार में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूट: स्कूटी और बाइक पर आए 6 हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप से गन प्वाइंट पर 40 हजार रुपए लूटे, कर्मचारी को बनाया बंधक

हरियाणा

हिसार के चंदन नगर रोड स्थित खुशी केएसके पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे फिल्मी अंदाज़ में एक लूट की वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी। स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए 6 हथियारबंद बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर 40 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

पंप मालिक तुषार ने बताया कि घटना के समय वहां चार कर्मचारी—सुमित, कुलदीप, जसपाल और बहादुर—ड्यूटी पर थे। पहले स्कूटी पर तीन युवक आए, जिनके चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे। इसके बाद एक बाइक पर तीन और युवक पहुंचे। सभी बदमाश लाठी, चाकू और देसी कट्टों से लैस थे। उन्होंने एक कर्मचारी को पकड़कर पंप के अंदर ले जाकर धमकी दी और कैश जबरन छीन लिया।

लूटपाट के बाद सभी आरोपी हिसार की ओर फरार हो गए। कर्मचारियों ने फौरन आज़ाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है, वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें