Bank employee dies in road accident

Haryana में सड़क हादसा, 1 युवक की मौत, साथी घायल

हरियाणा सोनीपत

Haryana के सोनीपत जिले के कुंडली में बीती रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मृतक का शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

राजस्थान के छोटा सीकर निवासी अनिल ने बताया कि वह रात करीब आठ बजे कुंडली में जाटी रोड पर खड़ा था। इसी दौरान उसका भाई सुखदेव और चचेरा भाई अनिल स्कूटी पर गांव जाटी की ओर जा रहे थे। स्कूटी अनिल चला रहा था, जबकि सुखदेव पीछे बैठा था।

हाईवा डंपर की टक्कर
जाटी रोड पर गली के आगे पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार हाईवा डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक रोड पर गिर गए। अनिल के अनुसार, उसके भाई सुखदेव की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह स्वयं भी घायल हुआ।

Whatsapp Channel Join

पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही थाना कुंडली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर पर लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर लिया है।

अन्य खबरें