download 2 1

हरियाणा में IPS अफसर पर आरोपों की चिट्ठी वायरल करने वाले सोशल मीडिया चैनल के एडमिन पर FIR

हरियाणा जींद

हरियाणा में एक IPS अधिकारी पर यौन शोषण के आरोपों से जुड़ी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक चैनल के एडमिन पर FIR दर्ज की गई है। इस मामले में जांच अधिकारी और फतेहाबाद की SP, आस्था मोदी, आज महिला आयोग के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी।

IPS अफसर पर लगे आरोपों की जांच के लिए नियुक्त अधिकारी, SP आस्था मोदी, आज हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया को अब तक की जांच रिपोर्ट सौंपेंगी। रेनू भाटिया ने हाल ही में बयान दिया था कि अगर जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो वह जांच अधिकारी को बदलने की मांग कर सकती हैं।

सोशल मीडिया पेज के एडमिन पर केस दर्ज

“जींद ब्रेकिंग” नामक सोशल मीडिया चैनल के एडमिन के खिलाफ महिला थाने की SHO की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में SHO ने कहा कि चैनल ने बदनामी के इरादे से यौन शोषण के झूठे आरोप वाली चिट्ठी वायरल की है। SHO ने यह भी आरोप लगाया है कि चैनल ने पहले भी कई लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश की है।

मामले की जांच में अभी तक का निष्कर्ष

फतेहाबाद की SP आस्था मोदी ने बताया कि 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान अब तक दर्ज किए गए हैं। हालांकि, जांच में अभी तक आरोपों से जुड़ा कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। SP मोदी का कहना है कि इस मामले को लेकर जल्दी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी, जांच अभी जारी है।

अन्य खबरें