Fire breaks out in central warehouse of Liberty Shoes in Panipat

Panipat के लिबर्टी शूज के सेंट्रल वेयर हाउस में लगी आग, कर्मचारियों में मची भगदड़

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में बुधवार सुबह करीब 9 बजे लिबर्टी शूज के सेंट्रल वेयर हाउस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। धुआं निकलता देख कर्मचारियों में भी भगदड़ मच गई। आग अचानक से इतनी तेज हो गई कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। वहीं पुलिस भी आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने वेयरहाउस के आसपास के इलाके को सील कर दिया है ताकि कोई बाहर से अंदर ना जा सके।

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां एक साथ मौके पर पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। आग ज्यादा होने के चलते रिफाइनरी टाउनशिप, एनएफएल और थर्मल पावर प्लांट से भी गाड़ियां बुला ली गई हैं। इसके अलावा पड़ोसी जिलों के फायर ब्रिगेड को भी इमरजेंसी के लिए अलर्ट कर दिया गया है। लिबर्टी शूज का वेयर हाउस चौटाला रोड पर रिसालू गांव में बना हुआ है। इसके मालिक राजिव और संजय हैं। पुलिस ने सतर्कता के साथ वेयरहाउस के आस-पास के इलाके को सील कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को वेयरहाउस के पास जाने-आने की अनुमति नहीं है।