Breaking News

Ambala City रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला अंबाला के सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में अचानक भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। जब ट्रेन की बोगी से आग की लपटें उठने लगी तो आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गौरतलब है कि अंबाला सिटी के रेलवे स्टेशन की डेड लाइन पर ट्रेन की बोगी खड़ी थी। जिसमें दोपहर के समय अचानक गैस का सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त डिब्बे के आसपास कोई रेलवे कर्मी मौजूद नहीं था। बोगी से आग की लपटें उठती देख आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।

ट्रेन आग 1

बताया जा रहा है कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल रेलवे अधिकारी और आरपीएफ व जीआरपी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

ट्रेन आग 2