हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर के रोहतक गेट पर स्थित एमसी मार्केट में कपडे की दुकान में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। कपड़े की दुकान में आग बीती रात को करीब तीन बजे लगी। दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भयानक थी दुकान में रखा सारा सामान व कपड़े जलकर राख हो गए। इस आग के लगने का जब पता चला जब एक पुलिस कर्मी गश्त कर रहा रहा था उसने तुंरत दुकान मालिक और अग्निशमन को सूचित किया।
अग्नि शमन की दो गाड़ियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। दुकान में रखा लाखो रूपये के कपडा व लेडीज सूट जल गए साथ में कपड़े की दुकान में धुंए का कारण आस पास की दुकानों में भी काफी नुकशान हुआ है। पीड़ित दुकानदार कृष्ण व उसके बेटे चिंटू ने बताया की उनकी एमसी मार्किट में कृष्णा स्लेकेशन ने नाम से लेडीज सूट व कपडे की दुकान थी रात को वे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए थे। दुकान में आग लगने की सूचना ढाई बजे एक पुलिस कर्मी ने दी थी। दुकान में रखे सभी लाखों रूपये के लेडीज सूट व कपडे जलकर राख हो गए। दुकान में बिजली शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है जिसके कारण उसे लाखो का नुकसान हुआ है।