हरियाणा के चंडीगढ़ शहर के सेक्टर-40 में स्थित एक कॉल सेंटर में वीरवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने का कारण कंपनी में रखें प्रिंटर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग ने बड़ी तेजी से वहां पर रखे दस्तावेजों व कंप्यूटरों को अपनी चपेट में ले लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 40 सी में डीपीएस स्कूल के पास मार्केट में शोरुम की पहली मंजिल पर स्थित सिटी इंटरप्राइजेज नाम की फर्म के कॉल सेंटर में आज सुबह आग लग गई। आग लगने से कॉल सेंटर में कप्यूटर व फर्म के जरुरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कॉल सेंटर में आग लगने के बाद लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। आग लगने का कारण प्रिंटर मशीन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि कंपनी में लगी आग को बुझा दिया गया है। वहीं अब वहां पर सफाई का काम चल रहा है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ उसका आंकलन किया जा रहा है।