गुरुग्राम के खेड़की दौला में स्थित फर्नीचर गोदाम में बुधवार को सुबह के समय आग लगने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। वहीं आग की सूचना मिलते ही सेक्टर 37 से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। गोदाम में लकड़ी और गद्दे का सामान रखा होने के कारण आग बढ़ती चली गई। जिसके बाद और गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आखिर में करीब 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस समय आग लगी, उस समय गोदाम में 6 वर्कर मौजूद थे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी डेढ़ घंटे में आग को नियंत्रित कर पाए।
जानकारी देते हुए गोदाम मालिक राघव ठकराल ने बताया कि उन्होंने दिवाली के दिन गोदाम दिल्ली से यहां शिफ्ट किया था। उनके इस गोदाम में लकड़ी के गिफ्ट बनते थे। इस आग से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, क्योंकि वहां पानी की मोटर चलाने की कोशिश के दौरान लाइट बंद थी।
गोदाम में फर्नीचर का सामान बनने के चलते लकड़ी का सामान पड़ा हुआ था। जिसके कारण आग तेजी के साथ फैलती चली गई। जिस पर काबू पाने के लिए गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन उनके द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिलहाल आग लगने की सच्चाई की जानकारी नहीं है।
वहीं मामले को लेकर सेक्टर 37 दमकल विभाग के अधिकारी जय नारायण ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर गाडियां पहुंच गई थी और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई।