Fire broke out in a furniture warehouse

Gurugram में फर्नीचर गोदाम में लगी आग, दमकल विभाग की 8 गाड़ियों ने पाया काबू

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

गुरुग्राम के खेड़की दौला में स्थित फर्नीचर गोदाम में बुधवार को सुबह के समय आग लगने का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। वहीं आग की सूचना मिलते ही सेक्टर 37 से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। गोदाम में लकड़ी और गद्दे का सामान रखा होने के कारण आग बढ़ती चली गई। जिसके बाद और गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आखिर में करीब 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस समय आग लगी, उस समय गोदाम में 6 वर्कर मौजूद थे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी डेढ़ घंटे में आग को नियंत्रित कर पाए।

जानकारी देते हुए गोदाम मालिक राघव ठकराल ने बताया कि उन्होंने दिवाली के दिन गोदाम दिल्ली से यहां शिफ्ट किया था। उनके इस गोदाम में लकड़ी के गिफ्ट बनते थे। इस आग से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, क्योंकि वहां पानी की मोटर चलाने की कोशिश के दौरान लाइट बंद थी।

गोदाम में फर्नीचर का सामान बनने के चलते लकड़ी का सामान पड़ा हुआ था। जिसके कारण आग तेजी के साथ फैलती चली गई। जिस पर काबू पाने के लिए गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन उनके द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिलहाल आग लगने की सच्चाई की जानकारी नहीं है।

Whatsapp Channel Join

वहीं मामले को लेकर सेक्टर 37 दमकल विभाग के अधिकारी जय नारायण ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर गाडियां पहुंच गई थी और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई।