paral-ka-jalta-haii-gatha-_1684346193

सिरसा में पराली और लकडियों के ढेर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सिरसा हरियाणा

हरियाणा के सिरसा के खंड ओढ़ा के नेशनल हाईवे नंबर 9 पर स्थित गांव मिठडी में सोमवार रात्रि को पराली व लकड़ियों के ढेर में भयानक आग लग गई। गांव में आसमान से निकल रही आग की लपटों को देखकर लोग इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। आग बुझने की बजाय और ज्यादा बढ़ती रही। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार जीटी रोड के पुल की और गांव की तरफ पूर्व सरपंच की ढाणी के पास जमीदारों ने अपने खेतों में से पराली को निकाल कर रखा गया था। उसी के साथ लोगों ने अपनी लकड़ियों के ढेर भी लगा रखे है। इसमें रात्रि करीब 8 बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आगजनी के कुछ दूरी पर गांव की रिहायशी जगह पर रहते है लोग

Whatsapp Channel Join

गौरतलब है कि आगजनी के कुछ दूरी पर पुल कि एक साइड में गांव की रिहायशी जगह में लोग रहते हैं। जैसे ही लोगो ने साथ लगते स्थान पर आग की लपटें दिखाई दी तो उनमें हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के लाख प्रयास करने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बावजूद भी लोग सकते में रहे कि कहीं आग पुनः उग्र रूप न ले जाए। क्योंकि थोड़ी सी हवा चलने पर ही दूसरी साइड में लोगों की लड़कियों के ढेर लगे हुए है और गांव भी बिल्कुल नजदीक है। जिसके चलते लोगों ने देर रात्रि तक घटना घटित स्थल का ध्यान अपने स्तर पर रखा।