गोहाना में सिविल अस्पताल के नजदीक के बरोदा रोड पर एक एडवोकेट के घर में शॉर्ट सर्किट के चलते भयंकर आग लग गई। मकान में ऊपरी फ्लोर पर स्टोर रूम बनाया गया था। जहां घर का सारा सामान रखा हुआ था और आग के कारण सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर मामले को लेकर जांच कर रही है।
वहीं स्थानीय थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बरोदा रोड पर आग लगने की सूचना मिली थी और जहां मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। किसी की जान का नुकसान नहीं है। मौके पर आग पर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक हरि सिंह छोक्कर के घर में आग लगी थी। वही नीचे रिहायश थी तो ऊपर सामान रखा हुआ था। घर का सामान जल कर राख हो गया है।
पड़ोसियों से मिली घर में आग लगने की सूचना
पीड़ित महिला का कहना है कि पड़ोसियों से सूचना मिली थी कि उनके घर में धुआं उठ रहा है। घरेलू सामान में आग लगी थी और जो जलकर राख हो गया है। वही पीड़ित महिला का कहना है कि नीचे रहने के लिए कमरे बने हुए हैं और ऊपर घर का सामान रखा हुआ था। वहीं उन्होंने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस समय पर पहुंच गई और इसलिए आज पर काबू पा लिया गया।