हरियाणा के जिला फरीदाबाद के अनखीर चौक के पास सूरजकुंड रोड स्थित द पैलेस बैंक्वेट हॉल में वीरवार रात अचानक पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। इससे पहले मैरिज पैलेस के अंदर खाना और डांस चल रहा था। बाहर पटाखे की चिंगारी के बाद पूरा मैरिज हाल पूरी तरह स्वाहा हो गया। बाराती किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर की तरफ भागे। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा।
जानकारी अनुसार वीरवार रात फरीदाबाद के द पैलेस बैंक्वेट हॉल में एनआईटी फरीदाबाद निवासी जितेंद्र विरमानी के पुत्र गौरव की बारात आई थी। घटना के समय मौजूद मैरिज पैलेस में करीब 1500 लोग मौजूद थे। वधू पक्ष दिल्ली से आए थे। अभी मिलनी हो रही थी कि अचानक से स्टेज के पीछे से आग की लपटें दिखाई दी। इस दौरान अचानक मैरिज हॉल में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही आग के बारे में सूचना मिली तो वह अपने घर से दौड़कर आए और मौके पर पहुंचकर गैस से भरे सिलेंडर और लोगों को बाहर निकलवाया।

आर्टिफिशियल सामग्री होने से तेजी से फैली आग
जानकारी अनुसार रात करीब 11 बजे मैरिज पैलेस में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था। अतिथि अंदर खाना खा रहे थे और बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने खुशी में पटाखे जलाने शुरू कर दिए। इन्हीं में से किसी पटाखे की चिंगारी निकली और मैरिज हॉल में जा पहुंची। जिससे मैरिज हॉल में आग लग गई। मैरिज पैलेस आर्टिफिशियल तरीके से बनवाया गया था। इसमें ज्यादा सीमेंट या ईंटें आदि का इस्तेमाल नहीं हुआ है। जिस वजह से आग तेजी से फैली और चंद मिनटों में पूरा पैलेस जल गया।

हालांकि फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। इस संबंध में अंखीर चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आग बुझाई गई। मामले की जांच की जा रही है।