sonipat footwear company fire

Sonipat में चप्पल बनाने वाली factory में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची fire brigade की आधा दर्जन गाड़ियां

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

Sonipat Footwear Company Fire : हरियाणा के सोनीपत के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग फैक्टरी में टॉप फ्लोर पर लगी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत में आग का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। औद्योगिक क्षेत्र वाजिदपुर सबोली स्थित सनराइज फुटवियर कंपनी में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने के साथ काले धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया। मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। फायर ब्रिगेड के अलावा डायल 112 पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने घटनास्थल के पास से लोगों और वाहनों को दूर कर दिया है।

आग 11

फिलहाल चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। साथ ही यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग लगने के वक्त कितने कर्मचारी फैक्टरी में काम कर रहे थे। वह निकल पाएं हैं या नहीं? बताया जा रहा है कि आग कंपनी के टॉप फ्लोर पर लगी है।

Whatsapp Channel Join

आग 13

गत 2 माह में दो फैक्टरी में लग चुकी है आग

बता दें कि सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में पिछले दो माह में दो फैक्टरियों में भयानक आग लग चुकी है। दोनों फैक्टरियों में एक केमिकल और दूसरी टेक्सटाइल से संबंधित थी। उस दौरान भी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और कई घंटों की जद्दोजहद के साथ आग पर काबू पा जा सका था।

आग 14

आग लगने के दौरान दोनों फैक्टरियों में काम करने वाले कर्मचारियों ने समय पर भागकर अपनी जान बचाई थी। वहीं आग लगने से फैक्टरियों के मालिकों को करोड़ों का नुकसान हुआ था।