जींद: गोहाना-सोनीपत नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया, जब चलते वाहन में अचानक आग भड़क उठी। कार में सवार दो युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाइवे से गुजर रहे अन्य वाहनों को रोकना पड़ा, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक कहीं यात्रा कर रहे थे कि अचानक कार के बोनट से धुंआ निकलता दिखाई दिया। दोनों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें तुरंत कार से बाहर कूदना पड़ा। इस दौरान हाइवे पर आवाजाही रोक दी गई ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और उसके बाद ही यातायात को दोबारा सुचारू रूप से शुरू किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आग लगने की असली वजह क्या रही।