Firing at famous confectioner Sitaram's shop in Rohtak

Rohtak में मशहूर हलवाई सीताराम की दुकान पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक जिले के सांपला कस्बे के मशहूर हलवाई सीताराम की दुकान पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर एक करोड रुपए की फिरौती की मांग की है। फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। दुकान मालिक का कहना है कि यह दूसरी घटना है इससे पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की जा चुकी है।

ऐसा लगता है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। सोनीपत जिले के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर फिरौती मांगने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था। अब रोहतक जिले के सांपला कस्बे स्थित मशहूर हलवाई सीताराम की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर एक करोड रुपए की फिरौती की मांग की है। घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। जब बदमाश एक काले रंग की गाड़ी में सवार होकर आए और थोड़ा सा शीशा उतारकर फायरिंग कर दी। दुकान के बाहर खड़े मलिक व कारीगरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान बदमाश एक स्लिप दुकान के बाहर डालकर फरार हो गए। जिसमें एक करोड रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। पर्ची में भाऊ गैंग का नाम लिखा हुआ था। दुकान के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि इससे पहले भी उनसे एक बार रंगदारी की मांग की गई थी। फिलहाल उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की है और जिस स्लिप में रंगदारी मांगी गई थी वह भी पुलिस को दे दी है। हालांकि पुलिस अभी रंगदारी के मांगने के बारे में स्पष्ट तौर पर नहीं बोल रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पता चल जाएगा कि आरोपी कौन है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।