हरियाणा झज्जर के बहादुरगढ़ के गांव टांडाहेड़ी में सरपंच के घर के बाहर चार बदमाशों के फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गोली चलने की आवाज सुनकर जब सरपंच बाहर आए तो बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने सरपंच भगत सिंह की शिकायत पर दो नामजद सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
गांव टांडाहेड़ी के सरपंच भगत सिंह ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि वह रात करीब 11:15 बजे अपने भाई अमित के घर में कमरे के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके कुछ देर बाद ही उनके घर के बाहर भी फायरिंग की गई। सरपंच भगत सिंह ने आरोप लगाया कि गोली चलने की आवाज सुनकर जब वह अपने भाई अमित के साथ घर के बाहर निकले तो उनके ही गांव का दीपक व उसकी बुआ का लड़का भैसरू खुर्द निवासी सोमी 2 अन्य युवकों के साथ मौके पर खड़े थे। सभी उन्हें देखकर हाथ में पिस्तौल लेकर भागते हुए दिखाई दिए।
दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
सरपंच भगत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सरपंच का आरोप है कि आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए ही फायरिंग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी दीपक, सोमी के अलावा दो अन्यों के खिलाफ धारा 285, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि घटना को लेकर अभी कोई रंजिश की बात भी सामने नहीं आई है।