Fog wreaks

Haryana में धुंध का कहर: सड़क हादसे में 4 की मौत, शीतलहर और बारिश का अलर्ट जारी

हरियाणा करनाल सोनीपत

रविवार सुबह Haryana के 11 जिलों में घने कोहरे की चादर बिछी रही, जिससे विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर तक सिमट गई। हिसार, जींद, पानीपत, सोनीपत, करनाल, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल और चरखी दादरी में धुंध के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रेवाड़ी में तिलक ब्रिज एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधे घंटे की देरी से पहुंची, वहीं जम्मू तवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस और सिरसा एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए बारिश और तेज ठंड का अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 5 और 6 जनवरी को उत्तरी हरियाणा में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

images 2

किसानों की बढ़ेगी मुश्किलें
पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण पहले ही 64 हजार हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है। 13 हजार से अधिक किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अगर बारिश होती है, तो सरसों, गेहूं, चना और सब्जियों की फसलें और प्रभावित हो सकती हैं।

Whatsapp Channel Join

सड़क पर मौत का तांडव

शनिवार को हिसार के उकलाना में घने कोहरे के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पीछे से आई दूसरी गाड़ी भी कार से टकरा गई। इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

haryana hisar 6778ffa190d5f

शुक्रवार रात हिसार के अग्रोहा में कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। दम घुटने से ड्राइवर जीवन (53), निवासी भोड़िया खेड़ा, फतेहाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आधे घंटे बाद कार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

download 5

नूंह में जयसिंहपुर चौकी के पास घने कोहरे के कारण खड़े ट्राले में बस जा टकराई। हादसे में बस ड्राइवर सुभाष सिंह (26), निवासी कोटपूतली, राजस्थान की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस दौरान अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

अन्य खबरें