aba Sham was decorated in such a unique way

Haryana में पहली बार हुआ श्याम का ऐसा अद्भुत श्रृंगार, 50 लाख के नोटों से सजा बाबा का दरबार

धर्म हरियाणा हिसार

Haryana के हिसार में स्थित हांसी में श्याम बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया गया। हिसार में स्थित हांसी को छोटी खाटू नगरी कहा जाता है। हांसी में श्याम बाबा का 52 वां महोत्सव मनाया जा रहा है। हर साल बाबा श्याम के इस महोत्सव में पूरे भारत के अलग-अलग स्थानों से लोग आते है और अपनी हाजरी लगाते है।

बताया जा रहा है कि बाबा श्याम का दरबार 50 लाख नोटों से सजाया गया है। सजावट में 10 के नोटों से लेकर 2000 तक के नोटों का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि आज से पहले हरियाणा में श्याम बाबा का इतना भव्य लक्ष्मी श्रृंगार कभी नहीं किया गया। दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा 20 दिन में नोटों की मालाओं को तैयार करवाया गया है।

बाबा पर इतना चढ़ावा आया कि माला से बाहर भी नोटों की गड्डियां रखनी पड़ी। इस बार श्रृंगार पिछले बार से 30 लाख रूपए अधिक का है। इस कार्यक्रम की शुरूआत बाबा की भव्य ज्योत से शुरू हुई थी। 2100 लोगों ने श्याम बाबा का निशान उठाया था और 1100 महिलाओं ने एक ही वेशभूषा में कलश उठाया था। आठ दिन चलने वाले इस महोत्सव में अलग-अलग श्याम श्रृंगार होता है। रविवार को श्याम बाबा का ड्राई फूर्ट्स का श्रृंगार किया जाएगा। शुक्रवार शाम को श्याम बाबा की भव्य यात्रा निकाली गई थी। आज शाम को बाबा श्याम का भव्य जागरण होगा। रविवार की शाम सांवरे के नाम कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।

Block Title