Sagar Chauhan

Rohtak के सागर चौहान ने पाकिस्तान के अलीवाज को किया नॉकआउट, जीता वर्ल्ड टाइटल

रोहतक हरियाणा

हरियाणा के Rohtak जिले के बॉक्सर सागर चौहान ने बैंकॉक, थाईलैंड में हुए प्रोफेशनल बॉक्सिंग मुकाबले में पाकिस्तान के अलीवाज को नॉकआउट कर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले की खास बात यह थी कि अलीवाज अब तक कोई फाइट नहीं हारा था, लेकिन सागर चौहान ने उसे चुनौती दी और सातवें राउंड में ही फाइट खत्म कर दी। यह मुकाबला 10 राउंड का था, लेकिन सागर ने सातवें राउंड में ही अलीवाज को चित्त कर दिया।

Screenshot 4235

रोहतक में भव्य स्वागत
वर्ल्ड टाइटल जीतकर लौटे सागर चौहान का दिल्ली बाईपास से वाल्मीकि चौक तक भव्य जुलूस निकाला गया। रास्ते में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पूरे शहर में जश्न का माहौल बन गया।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 4236

सागर ने क्या कहा?
सागर चौहान ने अपनी जीत पर कहा, “पाकिस्तानी बॉक्सर अलीवाज ने मुझे चैलेंज किया था, लेकिन मैंने यह टाइटल देश के नाम कर दिया।” उनकी इस ऐतिहासिक जीत ने भारत का नाम रोशन किया है और पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।

अन्य खबरें