हरियाणा के Rohtak जिले के बॉक्सर सागर चौहान ने बैंकॉक, थाईलैंड में हुए प्रोफेशनल बॉक्सिंग मुकाबले में पाकिस्तान के अलीवाज को नॉकआउट कर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले की खास बात यह थी कि अलीवाज अब तक कोई फाइट नहीं हारा था, लेकिन सागर चौहान ने उसे चुनौती दी और सातवें राउंड में ही फाइट खत्म कर दी। यह मुकाबला 10 राउंड का था, लेकिन सागर ने सातवें राउंड में ही अलीवाज को चित्त कर दिया।

रोहतक में भव्य स्वागत
वर्ल्ड टाइटल जीतकर लौटे सागर चौहान का दिल्ली बाईपास से वाल्मीकि चौक तक भव्य जुलूस निकाला गया। रास्ते में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पूरे शहर में जश्न का माहौल बन गया।

सागर ने क्या कहा?
सागर चौहान ने अपनी जीत पर कहा, “पाकिस्तानी बॉक्सर अलीवाज ने मुझे चैलेंज किया था, लेकिन मैंने यह टाइटल देश के नाम कर दिया।” उनकी इस ऐतिहासिक जीत ने भारत का नाम रोशन किया है और पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।