हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव कामी स्थित मेरा गांव मेरा देश रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉट (रिसोर्ट) में सोमवार सुबह विदेशी उज्बेकिस्तान की एक युवती व दिल्ली के एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। दोनों के शव कमरा नंबर-14 में अर्धनग्न अवस्था में पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह जब कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों के शवों को देखकर हैरान रह गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले से युवक के परिजनों को अवगत कराया है। साथ ही युवती के परिजनों को बुलाने के लिए एंबेसी में संपर्क किया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों की मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
गौरतलब है कि सोनीपत के गांव कामी स्थित रिसोर्ट मेरा गांव मेरा देश रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉट में रविवार रात साढ़े 8 बजे एक युवक-युवती ने कमरा बुक कराया था। सुबह दोनों कमरे में मृत अवस्था में मिले। मृतक युवक की पहचान दिल्ली के अशोक विहार निवासी 26 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है, जबकि विदेशी युवती की पहचान उज्बेकिस्तान निवासी 32 वर्षीय अब्दुलेव्या मखलियो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के कमरे में युवक का शव बाथरूम के बाहर पड़ा था और युवती बैड पर थी। दोनों अर्धनग्न अवस्था में पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर कमरे से शराब की बोतल और नशे का अन्य सामान भी पाया गया है। जब रेस्टोरेंट के कर्मी सफाई के लिए कमरे में पहुंचे तो युवक और युवती मृत अवस्था में पाए गए। कर्मियों ने शवों को देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी।

मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच की तो मौके से युवती का पासपोर्ट मिला है। जिसमें उसकी पहचान उज्बेकिस्तान की रहने वाली अब्दुलेव्या मखलियो और युवक की पहचान दिल्ली के अशोक विहार निवासी हिमांशु के रूप में हुई। इसके बाद एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्रित किए।

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। मामले की सूचना युवक के परिजनों को भी दी गई। युवक के परिजन अस्पताल में पहुंचे है। हालांकि वह कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने एंबेसी में सूचना देकर विदेशी लड़की के परिजनों को जानकारी भेजी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम व जांच के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
