Bhupinder Singh Hooda

Haryana के पूर्व CM Bhupinder Singh Hooda का X अकाउंट हैक, नाम और प्रोफाइल फोटो की जगह केवल एक डॉट (.) छोड़ा

हरियाणा बड़ी ख़बर राजनीति

हरियाणा के पूर्व CM Bhupinder Singh Hooda का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने उनके अकाउंट से नाम और प्रोफाइल फोटो हटा दी, नाम की जगह केवल एक डॉट (.) छोड़ दिया गया है।

हैरान करने वाली बात यह है कि 28 दिसंबर के बाद की सभी पोस्ट भी अकाउंट से गायब कर दी गई हैं। हुड्डा की टीम फिलहाल अकाउंट रिकवर करने की कोशिशों में जुटी हुई है। उनके इस अकाउंट पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह खुद 342 लोगों को फॉलो करते हैं।

Screenshot 3492

करीब 3 साल पहले भी पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। उस समय उनके अकाउंट के प्रोफाइल में छेड़छाड़ कर भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिखा गया था। हालांकि बाद में साइबर एक्सपर्ट की टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया था।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें