Former CM Bhupendra Hooda

Sonipat : किसानों के दिल्ली कूच पर पूर्व सीएम ने सरकार को घेरा, Bhupender Hooda बोलें आंदोलनरत किसानों की मांगों को जल्द पूरा करें सरकार

बड़ी ख़बर राजनीति सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के दिल्ली कूच पर सरकार को जमकर घेरा है। भूपेंद्र हुड़्डा ने कहा कि किसानों की मांगे जायज है, जल्द से जल्द सरकार को उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। देर शाम को किसानों की सरकार के मंत्रियों के साथ फिर से बैठक है। उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा में रेवाड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एम्स उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री अच्छे काम के लिए आ रहे हैं, कोई बात नहीं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिला सोनीपत के द गर्ल्स मॉडल स्कूल में वीरवार को आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए पूरी संस्था के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीकाराम संस्था ने खूब प्रगति की है, वह आशा करते हैं संस्था आगे भी दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति करे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक बेटी शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों का नाम रोशन करती है। बेटियों की शिक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। जब तक लड़कियां शिक्षित नहीं होगी, समाज आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा को लेकर सभी को आगे आना चाहिए। तभी देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और दिल्ली कूच करना चाहते हैं, जिन्हें हरियाणा सरकार की तरफ से बॉर्डर पर रोका गया है। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से एमएसपी की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। देर शाम को सरकार के मंत्रियों की किसानों के साथ दोबारा बैठक होने जा रही है। वह उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने का काम करेगी।

Whatsapp Channel Join