हरियाणा के करनाल में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयप्रकाश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दी है। जयप्रकाश गुप्ता करनाल विधानसभा से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने यह टिकट जगमोहन आनंद को दे दिया। इससे नाराज होकर जयप्रकाश गुप्ता ने BJP से इस्तीफा दे दिया है।
जयप्रकाश गुप्ता ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल कराने की पहल की थी, और संसदीय चुनाव के दौरान नायब सैनी ने भी उनके घर जाकर समर्थन मांगा था।






