नूंह जिले की ग्राम पंचायत रोजकामेव में 25 करोड़ रुपये के घोटाले के मास्टरमाइंड पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद उर्फ धोना को आखिरकार नारनौल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे घुसपैठि क्षेत्र से पकड़कर जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से घोटाले में शामिल अन्य लोगों और रकम के लेन-देन को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
नूंह के तत्कालीन उपायुक्त ने इस घोटाले को लेकर HSIIDC के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारी, पूर्व महिला सरपंच खातुनी और पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। दीन मोहम्मद को सरपंच पद से निलंबित भी कर दिया गया था।
इस मामले में पहले ही कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन पूर्व सरपंच फरार था। अब पुलिस ने उसे पकड़कर रिमांड पर लिया है, जिससे घोटाले के अन्य पहलुओं का खुलासा हो सकता है।
पुलिस अब जांच के अगले चरण में घोटाले से जुड़े सभी खातों, लेन-देन और अन्य आरोपियों को पकड़ने में जुटी है। इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।