हरियाणा के नारनौल में रेवाड़ी रोड़ पर हुए हादसे में गांव भीलवाड़ा के पूर्व सरपंच की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई है। आसपास के लोगों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुर कर दी है। अटेली खंड के गांव भीलवाड़ा निवासी पूर्व सरपंच 50 वर्षीय सुभाष अपनी पत्नी कमलेस के साथ बाइक पर सवार होकर नारनौल में अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आ रहा था।
वह नेशनल हाईवे नंबर 11 से थोड़ा आगे शहर की ओर आने वाले रोड पर चढ़ा तो आर्मी के आर रहे ट्रकों में से एक ट्रक से उसकी भिड़त हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। नागरिक अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। सरपंच की पत्नी कमलेश गंभीर रुप से घायल है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगामी उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पुलिस ने आर्मी के ट्रक को कब्जे में लेक आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।
