- महेंद्रगढ़ में टूटी सड़क और ओवरस्पीडिंग के चलते भीषण हादसा, चार युवकों की मौके पर मौत।
- कार ट्रक में घुसी, शव पांच घंटे तक फंसे रहे; क्रेन की मदद से गाड़ी काटकर निकाले गए शव।
- मृतक गुरुग्राम के सिकोपुर और पंचगांव गांव से संबंधित; कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा।
Mahendragarh road accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जब ओवरस्पीड में चल रही एक कार स्टेट हाईवे पर धीरे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाईवे पर उन्हानी गांव के पास हुआ, जहां सड़क पहले से ही टूटी और क्षतिग्रस्त पड़ी थी। दुर्घटना में कार बुरी तरह ट्रक में फंस गई, और चारों शव करीब पांच घंटे तक अंदर ही फंसे रहे।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सिकोपुर गांव के निवासी गौरव, सचिन, पंचगांव के कंवरपाल और यूपी मूल के जिम संचालक सचिन कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महेंद्रगढ़ आए थे। कार्यक्रम के बाद यह लोग रात करीब 1:30 बजे महेंद्रगढ़ से गुरुग्राम लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ।
हाईवे पर सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आगे चल रहे ट्रक चालक ने गाड़ी की स्पीड धीमी कर दी थी, वहीं पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार सीधे ट्रक में घुस गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार बुरी तरह पिचक गई, और शवों को निकालने के लिए पुलिस को दो क्रेन बुलानी पड़ीं। ट्रक को पहले हटाया गया, फिर कार के दरवाजे काटकर शवों को निकाला गया और महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा खस्ताहाल सड़क के कारण हुआ है, जबकि सरकार की ओर से बार-बार दावे किए जाते हैं कि सभी सड़कें गड्ढामुक्त हैं। मृतकों के परिवारों पर गहरा दुख छा गया है, और घटना के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश भी देखा गया।