हरियाणा के जिला सोनीपत के नागरिक अस्पताल में आपातकालीन कक्ष के शौचालय में चार माह का भ्रूण मिला है। भ्रूण को शौचालय में पड़ा देखकर चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी है। मामले की सूचना पर सेक्टर-27 थाना पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। इसकी जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है।
नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे सफाई कर्मचारी को अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के शौचालय में भ्रूण दिखा। जिसके बारे में कर्मचारियों ने अस्पताल स्टाफ को अवगत करवाया। जिसके बाद उन्होंने आसपास जाकर पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस के अनुसार अलसुबह मामले के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां भ्रूण को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया है।
मां-बाप का पता लगाने के लिए जांच तेज
इस संबंध में सेक्टर-27 थाना प्रभारी दिलबाग सिंह का कहना है कि अलसुबह सूचना मिली थी कि नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में बने शौचालय में भ्रूण पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस फिलहाल परिसर में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस जल्द से जल्द मां-बाप का पता लगाने के लिए हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है, जांच में कुछ भी पता लगने पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।