Screenshot 541

मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले चारों आरपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपये की कीमत के चुराए थे 24 फोन

फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के भीकम कॉलोनी में मोबाइल शॉप की दुकान से चार चोरों ने 10 लाख रुपये की कीमत के 24 फोन चुराकर नेपाल फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस को शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को नेपाल से क्राइम ब्रांच 85 ने गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच एसीपी अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चारों चोरों में रोजमहोमद मास्टरमाइंड था। 7 अक्टूबर चोरों ने बल्लभगढ़ के भीकम कॉलोनी में मोबाइल शॉप की दुकान से 24 फोन जो 10 लख रुपए की कीमत की थी शटर के नीचे से घुसकर चोरी ने इसे अंजाम दिया। इन चारो में एक चोर फरीदाबाद का और तीन चोर बिहार के रहने वाले हैं कुछ सातवीं दसवीं ओर बारहवी पास है। इन पर पहले भी चोरी के 10 मुकदमे दर्ज है। यह सभी बेरोजगार है चोरी करना इनका पेशा है। यह सभी मेडिकल स्टोर परचून की दुकान और कपड़े की दुकान जैसी जगहों पर चोरी करते हैं। अभी इनके पास से 23 फोन बरामद किए गए हैं एक फोन इन्होंने कहीं पर फेंक दिया है। जिसकी तलाश की जा रही है इनके साथ ओर कितने लोग हैं रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है।