weather 39 4

हिसार में ट्रक-क्रेटा भिड़ंत: 4 युवकों की मौके पर मौत, शव कार में फंसे मिले

हरियाणा हिसार

➤हिसार के अग्रोहा क्षेत्र में क्रेटा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 4 युवकों की मौके पर मौत।
➤हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, शव बुरी तरह अंदर फंसे, स्थानीय लोगों ने शव निकालने में की मदद।
➤सभी मृतक किरोड़ी और राजली गांव के निवासी थे, अग्रोहा-बरवाला रोड पर हुआ हादसा।

हरियाणा के हिसार जिले में रविवार देर रात सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हिसार के अग्रोहा क्षेत्र में अग्रोहा-बरवाला रोड पर गांव नंगथला के पास हुआ, जब एक क्रेटा कार और ट्रक में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए और चारों युवकों के शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान राममेहर पूनिया (27), प्रवीण भादू (28), रविंद्र शर्मा (24) और राजू के रूप में हुई है। इनमें राममेहर, प्रवीण और रविंद्र किरोड़ी गांव के निवासी थे, जबकि राजू राममेहर का साला था और राजली गांव का रहने वाला था। सभी युवक एक ही कार में सवार होकर अग्रोहा की ओर जा रहे थे।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 07 28 at 10.26.10 3

पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब युवकों की क्रेटा कार गांव नंगथला के पास पहुंची। अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तीव्र थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवार उसमें फंस गए।

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन और गैस कटर की मदद से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।

WhatsApp Image 2025 07 28 at 10.26.10 2

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों है। गांव किरोड़ी और राजली में मातम पसरा हुआ है।