fraud

Kurukshetra में व्यक्ति को Canada भेजने के नाम पर साढ़े 26 लाख की धोखाधड़ी

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के पिहोवा में कनाडा भेजने के नाम पर व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां पर एजेंटों ने जमानती बने व्यक्ति के साथ साढ़े 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस में दर्ज शिकायत में जसपाल सिंह निवासी गांव गुमथला गढू ने बताया कि जयदीप ने अपने साथियों के साथ उसके जानकार राजपाल सिंह के साले गुलशन कुमार को 34 लाख रुपये में कनाडा भेजना तय किया था। राजपाल ने 34 लाख रुपये उसके पास रख दिए थे। काम होने के बाद जयदीप को यह राशि देनी थी।

फ्लाइट में चढ़ाने के नाम पर साढ़े आठ लाख ले गए

10 जुलाई को आरोपियों ने उसे मोबाइल पर वीजा की फोटो दिखाकर 20 लाख रुपये मांगे थे। साथ ही 12 जुलाई को फ्लाइट में चढ़ाने की बात कही थी। उन पर विश्वास करते हुए उसने उस रकम में से 18 लाख रुपये उनको दे दिए। उस दिन गुलशन की फ्लाइट नहीं हुई और आरोपियों ने 18 जुलाई को फ्लाइट कराने का आश्वासन दिया। आरोपी साढ़े आठ लाख रुपेय और ले गए।

आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी

कुछ दिन बाद राजपाल ने उसे कॉल कर बताया कि उन एजेंटों ने उन एजेंटों ने उसका काम नहीं कराया और वह अपनी रकम लेकर चला गया। उसने आरोपियों से बातचीत के बाद अपनी रकम मांगी तो आरोपियों ने रुपये देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने जसपाल सिंह, प्रीतम, गुरसेवक,जयदीप तथा परविंद्र सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *