हरियाणा के गुरुग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने 3 से 7 सितबंर तक आईटीसी ग्रैंड भारत में आयोजित होने वाली जी-20 ग्रुप की चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल तक के रूट का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम से आईटीसी ग्रैंड भारत तक के रूट एनएच-48 पर राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला टोल प्लाजा, रामपुरा फ्लाईओवर, नोरंगपुर, बारगुर्जर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में भागीदारी करने वाले डेलीगेट्स के मन में हमारे शहर, प्रदेश व देश की अच्छी स्मृति रहे, इसके लिए सभी विभाग गंभीरता से अपना कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करें।
उपायुक्त ने नगर निगम मानेसर, लोक निर्माण विभाग व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित सड़कों की मरम्मत व उचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। साथ लगते क्षेत्र में भी स्वच्छता का ध्यार रखा जाए। उन्होंने कहा कि आईटीसी ग्रैंड भारत तक अंतरराष्ट्रीय विदेशी मेहमानों के समक्ष ब्रांडिंग करने का यह एक अच्छा अवसर है।
वन विभाग को मार्ग का सौंदर्यकरण करवाने के निर्देश
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि मार्ग में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले तथा मेहमानों की सुविधा से जुड़ी जानकारियों के डिस्पले बोर्ड व होर्डिंग्स लगवाने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर यातायात को बाधित करने वाली वनस्पतियों व पेड़ों की टहनियों को हटवाया जाए। साथ ही मार्ग का अधिक से अधिक सौंदर्यकरण करवाया जाए। इस मौके पर जिला वन अधिकारी राजीव तेजयान, नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त दिनेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नागेंद्र सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।