लेह हादसे में रोहतक के गद्दी खेड़ी गांव का अंकित हुआ शहीद

रोहतक हरियाणा

जम्मू कश्मीर से लेह रोड़ पर फौज की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 9 जवान शहीद हो गए। जिसमें रोहतक जिले के गद्दी खेड़ी गांव के रहने वाले गनर अंकित भी मौजूद था, जो इस हादसे में शहीद हो गए, जिसको लेकर गांव में गम का माहौल है।

बता दें कि 2019 में सेना में भर्ती हुआ अंकित राफ्टिंग का खिलाड़ी था और उसी की प्रेक्टिस करने के लिए लेह के लिए निकाला था। अंकित का सपना था कि राफ्टिंग में वह एक अच्छा खिलाड़ी बन देश का नाम रोशन करेगा, लेकिन उसका यह सपना इस हादसे ने खो दिए। अंकित की अभी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और पिता की भी मृत्यु हो चुकी है।

2130e63c 8c32 490f b7bb 228a9cee8150

अधूरे मकान को बनाने की बात कहकर गया था डयूटी पर

अभी 4 महीने पहले ही अंकित छुट्टी आया था और अधूरे पड़े मकान को बनाने की बात कहकर ड्यूटी पर गया था। गांव के लोग मित्र इस हादसे की खबर सुनकर काफी स्तब्ध है। उनका कहना है कि अंकित एक नेक दिल इंसान था और सभी की इज्जत करता था। इस खबर को सुनकर यह बिल्कुल टूट गए हैं।

अभी मां को नहीं दी जानकारी

भाई का कहना है कि बहुत सपने देखे थे, लेकिन वह सपने अधूरे रह गए। अंकित में देश सेवा का बहुत बड़ा जज्बा था। आज सुबह ही यह खबर मिली तो मानो उनका सबकुछ खत्म हो गया। यही नहीं मां को तो अभी यह बताया ही नहीं गया है कि अंकित के साथ इस तरह की घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *