Indore से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 को पकड़ा

हरियाणा फरीदाबाद

हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस टीम ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में छापा मारकर दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह पिछले चार महीनों से दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था।

फरीदाबाद के सेक्टर-20 निवासी एक व्यक्ति ने 6 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे फोन करके 3.10 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया गया। ठगों ने उसे मोबिक्विक ऐप डाउनलोड करवा कर 30,738 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। जब उसे कोई लोन नहीं मिला, तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है।

पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और जांच के आधार पर दिल्ली के पीरागढ़ी में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में नीतेश कुमार ठाकुर फर्जी कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड, रिषभ , तरुण, निधि, चंद्रकला शामिल हैं।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया जाता था। पुलिस अब इन मोबाइल के रिकॉर्ड और फर्जी सिम कार्ड की जांच कर रही है कि इन्हें कहां से खरीदा गया और किन-किन लोगों को ठगा गया है।

अन्य खबरें