हरियाणा के जींद जिले में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें दो बाइक सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। यह वारदात जींद-रोहतक की सीमा के पास जुलाना क्षेत्र में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक पेट्रोल पंप के पास घात लगाकर हमला किया। इस गोलीबारी में एक युवक रिषी लोहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका रोहतक PGI में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए और रिषी-मनीष की बाइक को आगे और पीछे से घेरते हुए 15 से अधिक राउंड फायर किए। रिषी को करीब 8 से 10 गोलियां लगीं, जिससे वह वहीं ढेर हो गया। वहीं, गोली लगने के बावजूद मनीष कुछ दूर तक बाइक भगाने में सफल रहा, लेकिन हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी। घायल मनीष के मुताबिक, बदमाशों ने रिषी के गिरने के बाद भी उस पर गोलियों की बौछार जारी रखी। फायरिंग के बाद सभी आरोपी फरार हो गए और मौके पर हड़कंप मच गया।
पहले यह घटना सड़क हादसा मानी गई और राहगीरों ने दोनों युवकों को एंबुलेंस के जरिए PGI पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की जांच में पता चला कि दोनों को गोलियां मारी गई थीं और रिषी की मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण गांव निवासी रिषी लोहान के रूप में हुई है, जो एक कुख्यात अपराधी था। पुलिस रिकॉर्ड में उस पर हत्या, अपहरण, फिरौती और आर्म्स एक्ट समेत 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि रिषी ने कॉलेज के दिनों से ही आपराधिक गतिविधियों में कदम रख दिया था। अविवाहित रिषी के पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है और उसका छोटा भाई फिलहाल पढ़ाई कर रहा है।
दूसरी ओर, घायल मनीष का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह गांव का एक कबड्डी खिलाड़ी है और पुलिस यह जांच कर रही है कि मनीष और रिषी रविवार रात कहां और क्यों जा रहे थे।
पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को गैंगवार से जोड़कर देख रही है, लेकिन अभी तक किसी भी गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। SHO रविंद्र कुमार के मुताबिक, शुरू में उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी, लेकिन PGI पहुंचने पर यह मर्डर केस निकला, जिस पर पुलिस अब हर पहलू से जांच कर रही है।