Gang war in Rohtak Sunaria Jail

Rohtak : सुनारिया जेल में गैंगवार, राहुल बाबा पर तेजधार हथियारों से हमला, गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

हरियाणा की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल रोहतक की सुनारिया जेल में शुक्रवार शाम को कुख्यात राहुल बाबा पर चार बंदियों ने चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर हालत में राहुल बाबा को पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस जेल में सिरसा डेरे का प्रमुख गुरमीत सिंह भी बंद है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित बंदी सुमित प्लोटरा गैंग से जुड़े है।

थाना शिवाजी कालोनी पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले जेल में बंद किलोई खास के भगत सिंह उर्फ भगता, मोखरा के सोहित उर्फ रैंचों, मोकरा खास के विक्रांत और झज्जर के छारा गांव के अरुण उर्फ भोलू के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुनारिया जेल अधीक्षक की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, पीजीआई ट्रामा सेंटर में दाखिल राहुल बाबा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहुल बाबा के खिलाफ कई मामले है दर्ज

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2023 12 30 at 09.21.38 427750ed

राहुल बाबा के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज है। काफी समय से वो नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था और वहां से उसे हाल ही में सुनारिया जेल लाया गया था। पुलिस के अनुसार जेल में वारदात की शाम एक गैंग के तीन-चार सदस्यों ने तेजधार हथियारों से राहुल उर्फ बाबा पर हमला बोल दिया। कैदियों की ओर से किए गए ताबड़तोड वार के चलते राहुल गंभीर रुप से घायल हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी राहुल की दोनों तरफ की पसलियां टूट गई है और उसके शरीर पर 40 के करीब नुकीले हथियार से वार के घाव है।

प्लोटर गैंग की रमेश लोहार से है बाबा की पुरानी दुश्मनी

रोहतक पुलिस के हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर राहुल बाबा को अब राजनीति में उत्तर चुके रमेश लोहार का करीबी माना जाता है। रमेश लोहार की अपने ही गांव बोहर के राजे और सुमित प्लोटरा से दुश्मनी है। सुमित प्लोटरा ने रमेश लोहार के रोहतक कोर्ट में गोली मारी थी। बाबा पर हमले के आरोपित चारों बंदी प्लोटरा के करीबी हैं। प्लोटरा दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड जेल में बंद है।