Gangster Deepak Mann

Punjab के Gangster की हरियाणा में गोलियों से भूनकर हत्या, Sonipat के खेतों में मिला शव, goldie brar ने ली जिम्मेदारी

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान उर्फ मान जैतो की बेरहमी से हत्या की गई है। जिसका शव सोनीपत के गांव हरसाना कलां के खेतों में मिला है और शरीर पर कई जगह गोलियों के निशान भी मिले हैं। मृतक गैंगस्टर फरीदकोट का रहने वाला है और उसने कुछ दिन पहले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को ललकारा था। दीपक मान पर पंजाब में हत्या सहित कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं। वहीं गैंगस्टर दीपक मान की मौत की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव हरसाना कलां के खेत में एक लाश पड़ी थी। मृतक के शरीर पर कई गोलियों के निशान थे। शाम के समय जब किसान खेत में पहुंचे तो लाश देखी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पहले तो पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर सकी, लेकिन बाद में पुलिस को मृतक के बारे में पता चल गया। इस बारे में पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक बंबीहा गैंग को अर्मीनिया से चला रहे लक्की पटियाल का करीबी था। उसने कुछ साल पहले लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में हत्या कर दी थी। इसके बाद नीरज चस्का पकड़ा गया, लेकिन दीपक मान फरार था। इसके साथ ही वह लॉरेंस गैंग के निशाने पर भी था। दीपक मान उर्फ मान जैतो पर पंजाब के अलावा चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में हत्या सहित कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं।

Whatsapp Channel Join

दीपक

उधर सोनीपत के गांव हरसाना कलां के खेतों में देवेंद्र बंबीहा गैंग के शार्प शूटर दीपक मान की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। शुरूआती जानकारी के अनुसार दीपक मान उर्फ मान जैतो को पहले किडनैप किया गया। फिर जमकर टॉर्चर किया गया और इसके बाद गोलियां मारी गई।

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी गांव हरसाना खेतों में एक शव मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई तो शव दीपक नाम के एक गैंगस्टर का है, जो कि पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साथ ही पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ को था ललकारा

गैंगस्टर दीपक मान उर्फ मान जैतो ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी। जिसमें उसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को चुनौती दी थी और उसे ललकारा था कि हमने तेरे भाई को मारा है, जो करना है कर ले। मान जैतो ने लिखा था कि हमारे भाई सुक्खा दुन्नेके की हत्या एजेंसियों ने कराई है। उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ले रहा है कि मैंने हत्या कराई है। दीपक मान ने चुनौती देते हुए लिखा था कि पहले तू अपने भाई का हत्या का तो बदला मुझसे ले ले। जिसे अपने हाथों से मारा था।

WhatsApp Image 2023 10 01 at 20.54.58

गोल्डी बराड़ ने जिम्मेदारी लेते हुए कहीं पोस्ट में यह बातें

गैंगस्टर मान जैतो की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से एक पोस्ट डाली गई है। जिसमें मान जैतो की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। गोल्डी बराड़ ने पोस्ट में लिखा है कि हांजी, सबको सत श्री अकाल राम राम जी, आज बड़े टाइम के सब्र के बाद नशेड़ी (मान जैतो) बंबीहा ग्रुप, जो हमारे भाई गुरलाल बराड़ के शूटर में से एक था और फरार था, उसे उसकी बनती सजा दे दी है। हमारे वाले के सोते हुए मारी थी, इसे भगा-भगा पीट-पीटकर कुत्ते की मौत मारा है। यह बहुत चैलेंज करता था FB पर कि हमारा क्या कर लिया, तुम्हारा भाई मारा। आज इसके भी सिर पर गोलियां लगी। जो रह गए, वह भी तैयारी कर लो। सुक्खा दुन्नेके नशेड़ी को भी हमने ही मारा। टॉयलेट में हेरोइन पी रहा था, जिसे घर में घुसकर मारा था। सभी देखते रहो, दुश्मन को समझ भी नहीं आएगा कि क्या हो रहा है। वेट एडं वाच।