करनाल के नमस्ते चौक पर पुलिस ने गैंगस्टर सचिन भिवानी के गुर्गे को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, उसके पास से 5 पिस्तौल व 18 जिंदा रौंद बरामद हुए। पुलिस ने आज दोपहर बाद आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी कई खुलासे कर सकता है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात साढ़े 9 बजे पुलिस को सूचना मिली गैंगस्टर सचिन की गैंग का सदस्य संदीप उर्फ बब्बल निवासी पटौदी करनाल में हथियार सप्लाई करने के लिए आया है। इस समय वह करनाल के नमस्ते चौक पर मौजूद है और वहीं पर किसी को हथियारों सप्लाई करने वाला है। सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची तो संदीप पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी का बैग चेक किया, उसमें 5 देसी पिस्टल, 18 जिंदा रौंद, जो की 32 बोर के थे और एक लैपटॉप बरामद हुआ। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में नामजद
जानकारी के अनुसार राजस्थान जेल में बंद सचिन भिवानी गैंगस्टर लॉरेस गैंग का मेंबर है। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में भी नामजद है। सचिन करनाल में अपने गुर्गो से कोई बड़ी वारदात करवाने के फिराक में है, इसलिए उसने खूनखराबा करवाने के लिए असला करनाल में भिजवाया है। सीआईए-1 के इंचार्ज अनिल कुमार बताया कि आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।