Delhi Public School में धूमधाम से किया गया Garba Night का आयोजन

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में नवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर गरबा नाइट का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में न केवल पानीपत, बल्कि सोनीपत और आसपास के क्षेत्रों से भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले मुख्य अतिथियों के विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर तिलक लगाकर उनका पारंपरिक ढंग से  स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीएस पानीपत सिटी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के माध्यम से किया गया।

गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि,विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया, प्रशासिका सोनिया तोमर तथा मुख्य अध्यापिका सरिता विज द्वारा प्रांगण में सुसज्जित मंडप में दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीपीएस पानीपत के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अनेक रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

लोगों ने डांडिया और गरबा नृत्य से वातावरण को बनाया भक्तिमय

इस अवसर पर जहां एक ओर उपस्थित लोगों ने डांडिया एवम् गरबा नृत्य का भरपूर आनंद उठाते हुए वातावरण को सजीव तथा भक्तिमय बना दिया वहीं दूसरी ओर विद्यालय के प्रांगण में लगी स्टॉल्स से विभिन्न आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी की तथा स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं एवम् पुरुषो को उनकी पारंपरिक वेशभूषा,शानदार नृत्य आदि के आधार पर विभिन्न खिताबों से विभूषित किया गया।

रोहिणी दहिया ने सभी को किया आभार व्यक्त

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों,अभिभावकों, अध्यापकों एवम् अन्य लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा  बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न नवरात्रि को भक्ति और उत्साह के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया। नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह नवरात्रि आपकी भावना को नवीनीकृत करे और आपके जीवन को खुशियों और समृद्धि से भर दे।